भोपाल। राष्ट्रीय उद्यानों के बीच से गुजरने के रोमांच, पचमढ़ी एवं तामिया के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हुए देशभर से आये 25 सुपरबाइक राइडर्स के सफर का समापन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका के रॉक शेल्टर्स पर हुआ। गत 20 सितंबर को भोपाल से निकले राइडर्स पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट होते हुए भीमबेटका पहुंचे।
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जल भवन में जल जीवन मिशन एवं विभागीय कार्यों की प्रदेश स्तरीय समीक्षा में निर्देश दिये कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक शुद्ध नल-जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये नियमित मॉनिटरिंग करें। नवीन कार्यों के शीघ्र क्रियान्वयन के साथ कार्यरत योजनाओं का सुचारू संचालन-संधारण महत्वपूर्ण है।
भोपाल। प्रदेश में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह में पाये जाने वाले सिकल सेल रोग के उन्मूलन के लिये आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय और महाविद्यालय शोध कार्य कर रहे हैं। इन जनजाति समूह में रोग से बचाव के लिये होम्योपैथी दवाई कारगर साबित हो रही है।
भोपाल। विश्व के सबसे बडे ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट में विद्युत ग्रिड संयोजन के लिये आवश्यक सब स्टेशन निर्माण के लिए आज यहां आरईसी लिमिटेड और रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के मध्य 217 करोड़ 14 लाख का ऋण अनुबंध निष्पादित किया गया।
भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह-2023 का आयोजन एक से 7 अक्टूबर तक किया जायेगा। संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल ने बताया कि एक अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी एवं दिव्यांग विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा बाघ फोटो प्रतियोगिता/प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी।
भोपाल। सीहोर जिले के ग्राम कोठरी के रहने किसान संतोष मंडलोई ने अपने खेत की नरवाई न जलाते हुए रोटरवेटर की सहायता से बचे हुए अवशेष को मिट्टी में ही मिला दिया। परिणाम में संतोष के खेतों में सोयाबीन की फसल में पिछले वर्षों के मुकाबले कई गुना अधिक फूल आए हैं। संतोष बताते हैं कि मैंने अपने खेत की नरवाई न जलाते हुए प्रति एकड़ 20 किलो यूरिया खाद डाला और नरवाई को ट्रेक्टर की मदद से रोटावेटर चलवाकर खेत में ही मिला दिया। इस वजह से सोयाबीन की फसल में फूल अधिक मात्रा में आ रहे हैं।
भोपाल। प्रदेश का पहला बायो-टेक्नोलॉजी पार्क नीमच जिले में जावद के आमलीभाट एवं बरखेड़ा गांव में आकार लेगा। हाल ही में मध्यप्रदेश केबिनेट ने इसे मंजूरी दी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि लगभग 40 एकड़ भूमि में करीब 50 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह पार्क अनुसंधान के साथ विकास का एक बड़ा केन्द्र तो होगा ही उद्योगों के लिए तकनीकी हस्तांतरण से लाखों रोजगार सृजन का संवाहक भी होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही पार्क का भूमि-पूजन करेंगे।
भोपाल। प्रमुख सचिव जन-जातीय कार्य विभाग डॉ. पल्लवी जैन गोविल और मैजिक बस के ग्लोबल सी.ई.ओ. जयंत रस्तोगी ने 'सक्षम' कार्यक्रम के एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। प्रदेश स्तरीय 4 वर्षीय 'सक्षम' प्रशिक्षण में 20 जनजातीय बाहुल्य जिलों के 89 विकासखंड के जन-जातीय विद्यार्थियों को 21वीं सदी के जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें प्रदेश के 9 हजार शासकीय विद्यालयों के लगभग 18 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षित कर लगभग 10 लाख जन-जातीय विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भोपाल। प्रदेश में विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध-घुमंतु जनजातियों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिये अम्ब्रेला स्कीम तैयार की गई है। स्कीम के जरिये 5 वर्ष में 200 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है। स्कीम वर्ष 2021-22 से प्रारंभ की गई है।
भोपाल। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में निर्धन वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएँ बनाकर उनका क्रियान्वयन कर रही है। निर्धन वर्ग का समग्र विकास हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्री कावरे रविवार को बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम ओरम्हा में 3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।